यूजर्स ने दिया इस पर जबरदस्त रिएक्शन

Cyber Dost ने यह ट्वीट 11 अप्रैल को शेयर किया था। इस वीडियो को अब तक 38 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा, Billing Counter पर सीसीटीवी कैमरे की पोजिशन को लेकर सरकारी गाइडलाइंस कहां हैं। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, इस युवक को एफआईआर करानी चाहिए।

इन बातों का ध्यान रखें

– अपना UPI या Debit / Credit card PIN छिपाकर ही फीड करना चाहिए।

– यदि कोई भी मशीन संदिग्ध लग रही है तो वहां से Transactions करने से बचें।

– पिन डालते समय keypad को छिपा लें ताकि कोई उसे नहीं देख सके।

– अपना PIN और card details किसी के साथ शेयर ना करें। 

Follow: Hack Security By Jivitesh

credit to the420