आज के समय में Online Transactions जितने ज्यादा बढ़ रहे हैं, उतना ही ज्यादा तेजी से Cyber Fraud के केस बढ़े हैं। इनसे बचाव के लिए Cyber Crime डिपार्टमेंट लगातार कैंपेन चलाता रहता है। साथ ही Social Media पर भी जागरुकता फैलाता रहता है। अब इस डिपार्टमेंट ने बताया है कि कैसे Shopping Malls में चलने वाले बड़े-बड़े स्टोर में फ्रॉड होता है। Cybercrime Wing ने अपने Twitter Handle पर दिल्ली के एक मॉल के Adidas Store का Video Share कर चेतावनी दी है।
दिल्ली के DLF Mall का शेयर किया वीडियो
Cybercrime Department ने लोगों में अवेयरनेस फैलाने के लिए अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो दिल्ली के वसंत कुंज स्थित DLF Mall के अंदर Adidas Store का है। आप इस वीडियो देख सकते है कि स्टोर में जहां पेमेंट करने के लिए Debit Card Machine लगी हुई है, जिसके ठीक ऊपर एक CCTV Camera लगा हुआ है। इस कैंमरें में क्रेडिट कार्ड स्वाइप करने के दौरान उसकी पूरी डिटेल वीडियो में रिकॉर्ड हो जाती है। Cybercrime Department ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि अगली बार ATM या POS machine में अपना PIN या OTP दर्ज कराने से पहले आसपास के Camera भी जांच लें।
Protect your PIN to protect #money. Look for nearby cameras before entering your PIN or OTP in ATM or POS machine. @adidas store in DLF Mall Vasant Kunj, New Delhi has a camera right above the billing counter. #SpyCamera #StaySafeOnline #Digital #CyberSafety @RBI @NPCI_NPCI pic.twitter.com/iIxU5py6Zz
— Cyber Dost (@Cyberdost) April 11, 2023
यूजर्स ने दिया इस पर जबरदस्त रिएक्शन
Cyber Dost ने यह ट्वीट 11 अप्रैल को शेयर किया था। इस वीडियो को अब तक 38 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा, Billing Counter पर सीसीटीवी कैमरे की पोजिशन को लेकर सरकारी गाइडलाइंस कहां हैं। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, इस युवक को एफआईआर करानी चाहिए।
इन बातों का ध्यान रखें
– अपना UPI या Debit / Credit card PIN छिपाकर ही फीड करना चाहिए।
– यदि कोई भी मशीन संदिग्ध लग रही है तो वहां से Transactions करने से बचें।
– पिन डालते समय keypad को छिपा लें ताकि कोई उसे नहीं देख सके।
– अपना PIN और card details किसी के साथ शेयर ना करें।
Follow: Hack Security By Jivitesh
credit to the420
0 Comments